*वारंटियों की गिरफ्तारी: चौक पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
1 min read
महराजगंज, 21 अक्टूबर 2025
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चौक पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना चौक पुलिस टीम ने दो वारंटियों — गामा डोम पुत्र फूलवासी (उम्र लगभग 45 वर्ष) और पन्नालाल पुत्र फूलवासी (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी नं0प0 चौक बरगदही बसन्तनाथ थाना चौक, जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 34/2000, धारा 323, 504, 325 भादवि में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने दोनों को ग्राम बसवार स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तारी का विवरण:
स्थान: नं0प0 चौक बरगदही बसन्तनाथ, थाना चौक, जनपद महराजगंज
दिनांक: 21 अक्टूबर 2025
प्रकरण संख्या: मु0नं0 34/2000, धारा 323, 504, 325 भादवि
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- उ0नि0 राहुल कुमार, थाना चौक, जनपद महराजगंज
- का0 राहुल चौधरी, थाना चौक, जनपद महराजगंज
- का0 गोविन्द कुमार, थाना चौक, जनपद महराजगंज
थाना चौक पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और फरार अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel