तेन्दुमुड़ी ग्राम सभा में गूंजा विरोध — “किसी भी कीमत पर नहीं देंगे जमीन”
1 min read

धरमजयगढ़, 18 अक्टूबर।
धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम तेन्दुमुड़ी में आज आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित अंडरग्राउंड कोल खदान परियोजना का सर्वसम्मति से विरोध किया।
सभा में सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर कहा कि यह परियोजना उनके जल, जंगल और जमीन के साथ-साथ जीवन और आजीविका पर भी संकट बनकर आएगी। सभी ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देंगे और इसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी रखेंगे।
ग्राम सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह धरती ही उनकी पहचान और आजीविका का आधार है।
> “हम पीढ़ियों से इस भूमि पर जी रहे हैं, यही हमारी पहचान है। इसे हम किसी भी कीमत पर छोड़ने वाले नहीं।”
ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित खदान से पर्यावरणीय असंतुलन, जल स्रोतों का क्षरण और वन्यजीवों का पलायन होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन या कंपनी ने बिना सहमति भूमि अधिग्रहण या कार्य आरंभ करने की कोशिश की, तो वे सामूहिक आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
तेन्दुमुड़ी ग्राम सभा का यह सर्वसम्मत निर्णय धरमजयगढ़ क्षेत्र में बढ़ते जनविरोध का एक और उदाहरण बन गया है। हाल के दिनों में कई पंचायतों ने इसी तरह कोयला खदान परियोजनाओं के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए हैं।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की इस सर्वसम्मति का सम्मान करता है या विकास के नाम पर असहमति को दरकिनार करने की कोशिश करता है।
Subscribe to my channel