Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पीएम धन-धान्य तथा दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से होगी कृषि समृद्धि- श्री रामलाल रौतेल 

1 min read
Spread the love

कृषि योजनाओं का क्रियान्वयन कलस्टर के रूप में किया जाएगा- कलेक्टर

पीएम धन-धान्य कृषि 

योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ पर आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम

कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा के माध्यम से विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी

अनूपपुर 11 अक्टूबर 2025/ राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने कहा है कि कृषकों के कल्याण और आत्मनिर्भरता के लिए भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। बेहतर कृषि उत्पादकता के माध्यम से कृषक आर्थिक स्वावलंबी बन रहे हैं। 

कृषकों के उत्थान के लिए कृषि को सरल बनाने के प्रयास भी किए गए हैं जिसका परिणाम है कि उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है। 

राज्य  कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल पीएम धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  

इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, जनप्रतिनिधि गण, बड़ी संख्या में कृषक एवं ग्रामीण तथा पत्रकार व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अनूपपुर जिले को आकांक्षी जिले के रूप में चिन्हित कर पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के क्रियान्वयन से अनूपपुर जिले के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने किसानों से महत्वपूर्ण कृषि योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि अनूपपुर जिले में कृषि कार्य को कलस्टर के रूप में क्रियान्वयन करने पर पहल की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि उन्नत कृषकों के माध्यम से संगोष्ठी द्वारा अन्य कृषकों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा तथा कृषि विभाग की योजनाओं के अधिक से अधिक कृषकों को लाभान्वित करने व योजना क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारी कलस्टर वार गतिविधि आयोजित कर कृषकों को प्रोत्साहित करेंगे। 

उन्होंने पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के अनूपपुर जिले मे बेहतर क्रियान्वयन के लिए कृषको का आव्हान किया। 

 उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य विभागों के अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना बनाकर पीएम  धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा के तहत प्रभारी उपसंचालक कृषि श्रीमती निशा सिन्हा,कृषि विज्ञान केंद्र आईजीएनटीयू अमरकंटक के कृषि वैज्ञानिक श्री अनिल जी, पशुपालन विभाग से डॉ योगेश दीक्षित, उद्यानिकी विभाग से श्री माखन प्रजापति, मत्स्य पालन विभाग से मत्स्य निरीक्षक श्रीमती वर्षा दुर्गा ने केसीसी संबंधी जानकारी एलडीएम श्री दिनेश निगम व भावांतर योजना से संबंधित जानकारी प्रभारी सचिव कृषि उपज मंडी अनूपपुर श्री बाल गोविंद कोल तथा कृषि विभाग की जानकारी कृषि विस्तार अधिकारी श्री व्ही के गौतम द्वारा दी गई। 

नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण के तहत राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली में आयोजित  पीएम धन-धन कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ व कृषि  अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं के उद्घघाटन और शिलान्यास कार्यक्रम  व भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्‌बोधन का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में देखा एवं सुना गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp