*बी.एड. प्रथम वर्ष सत्र 2025–27 के नवागन्तुक प्रशिक्षुओं का सत्रारंभ*
1 min read
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंद नगर, महाराजगंज
महाराजगंज। परमेश्वर सिंह मेमोरियल पी.जी. कॉलेज, आनंद नगर में बी.एड. विभाग के प्रथम वर्ष (सत्र 2025–27) के नवागन्तुक प्रशिक्षुओं का सत्रारंभ समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. यशवंत सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय एवं बी.एड. प्रभारी आर. एन. सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समारोह का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक भारतीय ने कहा कि अध्यापक प्रशिक्षण में बी.एड. कोर्स का अपना विशेष महत्व है। यह कोर्स अनुशासन, तत्परता और समर्पण से ग्रहण किया जाने वाला एक ऐसा प्रशिक्षण है, जो विद्यार्थियों में शिक्षण कौशल विकसित करता है।
विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा कि बी.एड. प्रशिक्षण एक पूर्ण शिक्षण प्रक्रिया है, जिसमें विद्यार्थियों में विभिन्न कौशलों का अनुशासित विकास कराया जाता है। वहीं सहायक प्रोफेसर डॉ. मुरलीधर जायसवाल ने बताया कि बी.एड. उपाधि एक शिक्षक को पूर्णता की ओर ले जाने वाली प्रक्रिया है, जो शिक्षण कला को निखारती है।
डॉ. संजय विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बी.एड. कोर्स अध्यापक के अंदर विभिन्न विषयों के ज्ञान के साथ-साथ शिक्षण गुणों का भी विकास करता है।
कार्यक्रम में अन्य विभागों के प्रवक्ता डॉ. वंशदीप मौर्य, अरुण कुमार सिंह, अश्वनी सिंह, जमुना निषाद, राजेश सिंह, घनश्याम सिंह एवं शशांक पाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ और अंत में सभी शिक्षकों ने नवागन्तुक प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट



*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel