*ठूठीबारी कस्बे में अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, त्योहारों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश*
1 min read
महराजगंज, 30 सितम्बर।
शारदीय नवरात्र, दशहरा मेला व आगामी दीपावली तथा छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत जनपद महराजगंज में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा सोमवार को ठूठीबारी कस्बे में पैदल गश्त किया गया।
इस दौरान उन्होंने थाना ठूठीबारी पुलिस के साथ मुख्य चौराहों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों व दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने ठूठीबारी पुलिस को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और त्योहारों को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए जनजागरूकता भी की जा रही है।
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि के बाद विजयादशमी, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। इन अवसरों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए महराजगंज पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के प्रति कटिबद्ध है।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel