सतना जिले से तीन प्रतिभाओं का इंडिया के बड़े रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट में चयन
1 min read
सतना जिले से तीन प्रतिभाओं का इंडिया के बड़े रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट में चयन
उमेश कुशवाहा – ब्यूरो सतना
उद्घोष समय सतना। जिले के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सतना का नाम रोशन किया है। सतना निवासी शुभम रोशन, प्रिया झा और शुभम नारायण का पहली बार चयन देश के प्रतिष्ठित रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट में हुआ है। इस शो का प्रसारण मशहूर एंटरटेनमेंट चैनल 9XM टीवी पर किया जाएगा। आज दिनांक 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक शो का प्रोमो 9XM टीवी पर दिखाया जाएगा, जबकि ग्रैंड फिनाले आगामी 20 सितंबर को उत्तराखंड के लुढ़की में आयोजित होगा। इस शो को जज करेंगे बॉलीवुड के मशहूर गायक अन्नू मलिक। चयनित कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और जिलेभर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इन कलाकारों को इस मंच तक पहुंचाने में अमरपाटन के धौरहरा गांव निवासी सचिन दुबे (बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर) का अहम योगदान रहा है। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन से ही जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच मिला है। विशेष बात यह रही कि सचिन दुबे को भी उनकी उत्कृष्ट कोरियोग्राफी के लिए 9XM टीवी पर अन्नू मलिक के हाथों “बेस्ट कोरियोग्राफर ऑफ द ईयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर सचिन दुबे ने कहा— “मेरा लक्ष्य है कि कलाकारों, लेखकों, निर्माताओं, निर्देशकों, गायकों और कला से जुड़े हर प्रतिभाशाली व्यक्ति को उचित मंच मिले। नए और अनुभवी कलाकारों को ओटीटी प्लेटफॉर्म, वेब सीरीज़, म्यूज़िक एल्बम, मूवी और टीवी शोज़ के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिलाना ही मेरा उद्देश्य है।” सतना जिले के लिए यह अवसर गौरव का क्षण है, जिसने स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई है।

Subscribe to my channel