ग्रामोदय विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को कुलगुरु ने दिए पुरस्कार
1 min read

चित्रकूट, 16 सितम्बर 2025। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय में आयोजित दो दिवसीय इंजीनियरिंग डे के अंतिम दिन
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विभिन्न मॉडल का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के क्रिएशन प्रतिभा की सराहना की। प्रो मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत फ्लोटिंग सिटी, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट डस्टबिन, वॉटर डैम विभिन्न कृषि के उपकरणों के मॉडल तथा फूड टेस्टिंग किट को देखा तथा विद्यार्थियों को विज्ञान और तकनीक से जुड़े सुझाव दिए।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने प्रख्यात वैज्ञानिक माशेलकर के जीवन से जुड़ी घटना का उल्लेख किया और विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की। संकाय अधिष्ठाता डॉ आञ्जनेय पांडेय ने कहा कि भारत रत्न विश्वेश्वरैया ने भारत के निर्माण में अपना योगदान, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के द्वारा दिया। आज भारत अपने वैज्ञानिको और इंजीनियरों के कौशल के बल पर मिजोरम में रेल सुविधा तथा चिनाब नदी पर पुल के निर्माण जैसी कठिन चुनौतियों को सफलता पूर्वक पूरा किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संकाय शिक्षको ने कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा का स्वागत किया। इस मौके पर दो दिनों तक संपन्न कार्यक्रम विवरण को प्रस्तुत किया गया।
मंच संचालन मंच संचालन शांभवी सिंह गौर और कुशल कश्यप ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
Subscribe to my channel