सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर बकाया राशि को लेकर नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान हुए सख्त, बकायादारों के काटे गए नल कनेक्शन,
संभाग ब्यूरो दुर्गा गुप्ता
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के सभी वार्डों में बकायादारों को लेकर हुए सख्त वार्ड क्रमांक 5 में अवैध नल कनेक्शन और सम्पत्तिकर, समेकितकर, बकाया जलकर की वसूली को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान के आदेशानुसार सख्त कदम उठाते हुए गुरुवार को वार्ड क्रमांक 5 में सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर बकाया दारों का नल बंद करने की कार्यवाही की गई । जिसमे कई उपभोक्ता ऐसे हैं जो सम्पत्तिकर, समेकितकर,जलकर का कई वर्षों से भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर नपा अधिकारी ने सख्त आदेश देते हुए बकाया दारों का नल कनेक्शन बंद करने की कार्यवाही करने के आदेश दिए जिससे तहत नगर पालिका की टीम ने बड़े बकायादारों के घर-घर जाकर जलकर बकाया सम्पत्तिकर, समेकितकर, की बकाया राशि वसूली की और जिनका ज्यादा बकाया है अब लोगों का नल कनेक्शन काटे गए। नगर पालिका के सीएमओ इसहाक खान ने बताया कि जलकर सम्पत्तिकर, समेकितकर की राशि वसूलने और जिनका बकाया है जमा ही नही कर रहे जिससे कर न जमा होने के कारणों से शहर का विकाश कार्य भी नही हो पा रहा है और वार्डों में अवैध नल की भरमार है जिससे नल कनेक्शन को काटने के लिए नगर पालिका द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करीब एक दर्जन बकायादारों के नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे समय पर जलकर,सम्पत्तिकर, समेकितकर, की राशि जमा करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। गुरुवार को नगर के वार्ड क्रमांक 05 के विभिन्न हिस्सों में नगर पालिका की टीम द्वारा कार्रवाई की गई और यह अभियान बकायादारों पर आगे भी जारी रहेगा।

Subscribe to my channel