स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ जन्माष्टमी का भी उत्सव मनाया गया
1 min read
सतना: अकैडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का एवं जन्माष्टमी का संयुक्त उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकांत त्रिपाठी जी, जो संगीत के माहिर और उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत महाविद्यालय के प्रतिष्ठित गुरु हैं, उपस्थित रहे। श्री त्रिपाठी जी ने भारत के कई प्रमुख मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है, जैसे बाबा अलाउद्दीन खान संगीत समारोह, मैहर; तानसेन समारोह, ग्वालियर; चक्रधर समारोह, रायगढ़; भारत भवन व रवींद्र भवन, भोपाल; नाद मंजरी उत्सव, बिलासपुर आदि।
समारोह की शुरुआत संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी जी द्वारा ध्वजारोहण से हुई प्राचार्या र्डॉ. हिमानी सिंह ,उप प्राचार्य श्री संजीव सिंह सेंगर उपस्थित रहे ।
छात्रों ने हाउस वाइज सोलो और ग्रुप गाने और नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किए। बच्चों के सभी प्रदर्शन के परिणाम मुख्य अतिथि श्री रमाकांत त्रिपाठी जी ने घोषित किए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हाउस वाइज मटकी फोड़ प्रतियोगिता, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी झांकियों और सजावट के साथ भगवान कृष्ण की झांकी और मटकी फोड़ की परंपरा को जीवंत किया। प्रत्येक हाउस ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करते हुए मटकी फोड़ में भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने न सिर्फ उत्साह दिखाया बल्कि आपसी सहयोग और टीम भावना का भी परिचय दिया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने और कला में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी ।
Subscribe to my channel