Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

प्रिज्म जाॅनसन एवं प्रिज्म स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

1 min read
Spread the love


भारतीय विद्या भवन प्रिज्म स्कूल एवं प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस 2025 पारंपरिक जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ मनीष कुमार सिन्हा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, एचआरएम एंड कारपोरेट अफेयर्स प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि श्री मनीष कुमार सिंह प्रेसीडेंट एण्ड हेड प्लांट व अन्य गणमान्य अतिथि एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के डीजीएम जनसंपर्क एंड सीएसआर देवेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाला के मुख्य द्वार पर मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य डाॅ0 रामानंद गोस्वामी, श्री एस. पी. तिवारी, श्री वीरेन्द्र गुप्ता व श्री आषीष कुमार तिवारी के साथ प्रिज्म सुरक्षा विभाग की ओर से पायलट सुरेश सिंह पटेल, नागेन्द्र सिंह बघेल, कमांडर मनोज कुमार सोनी एवं विद्यालय पायलट यश पाण्डेय और आरिफ घरामी ने किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण कर किया गया। तदुपरान्त शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट किया गया। परेड कमांडर हिमांशु तिवारी के साथ अलकनंदा सदन का अंबुज पटेल, कावेरी सदन का अमित शुक्ला, नर्मदा सदन का आदित्य सिंह सेंगर, बालिका वर्ग का प्रगति तिवारी एवं विद्यालय बैंड दल का कृपा शंकर ने नेतृत्व किया। प्राची सिंह द्वारा उपस्थित जन समुदाय को प्रतिज्ञा दिलाई गई। 


राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य अवसर पर उपस्थित फैक्ट्री के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अभिभावकगण को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय डाॅ मनीष कुमार सिन्हा ने शहीदों को स्मरण करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि महोदय ने अभिभावको एवं छात्रों को बताया कि स्वतंत्रता दिवस मनाना केवल ऐतिहासिक घटनाओं का स्मरण नहीं है वरन यह राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है।
उन्होंने विद्यालय के चहुॅमुखी विकास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड छात्रों के उत्तरोत्तर विकास के लिए कृत संकल्पित है। 
कक्षा 1 से कक्षा 5 वीं तक के विद्यार्थियों ने मानस मिश्रा के नेतृत्व में सामूहिक तिरंगा पी.टी. का प्रदर्शन किया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों के मन को आनंदित कर दिया। ’वन्दे मात्रम्’ गीत की अनूठी प्रस्तुति ने जन समूह को भाव विभोर किया। देशभक्तिपूर्ण हिन्दी कविता का ओजपूर्ण वाणी में प्रिया पाॅल ने वाचन कर भारत के शहीद वीर सपूतो को याद किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती बिंदु सुनिल ने उपस्थित जन समुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ऐंजल प्रीत कौर और अरिजीत तिवारी ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp