सहायक संचालक नूतन सिदार के नेतृत्व में जिला जनसंपर्क कार्यालय का मान बढ़ा – पदोन्नत कर्मचारी को दी भावपूर्ण विदाई
1 min read

जशपुरनगर | 28 जुलाई 2025
जशपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय की सहायक संचालक श्रीमती नूतन सिदार न केवल अपनी कार्यकुशलता बल्कि अपने सौम्य व्यवहार और प्रेरणादायी नेतृत्व के लिए भी जानी जाती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में पदोन्नत हुए कर्मचारी श्री राजकुमार पैंकरा को भावपूर्ण बधाई और विदाई देकर एक मिसाल पेश की है।
नेतृत्व और संवेदनशीलता का अनूठा संगम
कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि श्रीमती सिदार के नेतृत्व में जनसंपर्क कार्यालय का माहौल सकारात्मक और सहयोगी बना हुआ है। उनकी पहल से कर्मचारियों के बीच टीमवर्क, समयबद्ध कार्य और आपसी समन्वय की परंपरा विकसित हुई है। कर्मचारी उन्हें प्रेरणा स्रोत मानते हैं और कहते हैं कि उनके मार्गदर्शन में कार्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
राजकुमार पैंकरा को मिली नई जिम्मेदारी
भृत्य पद से पदोन्नत होकर सहायक ग्रेड-03 बने श्री पैंकरा की पदस्थापना अब सरगुजा जिला जनसंपर्क कार्यालय में की गई है। इस अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती सिदार ने स्वयं गुलदस्ता और सम्मान स्वरूप उपहार भेंट कर विदाई दी। उन्होंने कहा, “कार्यालय परिवार के हर सदस्य की सफलता हमारी सामूहिक सफलता है। राजकुमार जी की मेहनत और ईमानदारी से हमें गर्व है।”
कर्मचारियों ने भी दी शुभकामनाएँ
कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी श्री पैंकरा को शुभकामनाएँ दीं और श्रीमती सिदार के नेतृत्व की सराहना की। उनका कहना है कि उनके मार्गदर्शन ने कार्यस्थल को परिवार जैसा वातावरण दिया है।
Subscribe to my channel