एकलोकेशन रैपुरा पन्ना। प्रकाश कुमार लोधी की रिपोर्टमो 6267644997
1 min read
भरी बरसात में 10 साल से मकान पर काबिज रामकुमार लोधी का बुलडोजर के द्वारा बना मकान गिराया गया
बरसात का महीना चल रहा है लोग अपने रहने खाने पीने की व्यवस्था में लगे हुए हैं किसान खेती के काम में लगा हुआ है बही एक नई खबर ग्राम गजंदा तहसील शाहनगर जिला पंना से निकलकर सामने आई है दिनांक 1/7/2025 को सुबह 10बजे के तकरीबन रामकुमार लोधी निवासी गजंदा तहसील शाहनगर का निवासी है बिगत 10साल से जमीन में मकान बनाकर रह रहा था मकान मेंन रोड गजंदा में बना हुआ था ठीक बाजू में दूसरे किसान की भी जमीन फंस रही थी जिसका आबेदन तहसील शाहनगर में लक्ष्मण लोधी के द्वारा लगाया गया था जिसको हटाने के लिऐ 28 मई को शाहनगर से नोटिस भी दिया गया था जिसकी अपीली के लिऐ रामकुमार लोधी तहसील में श्रीमती कोमल सिंह तहसीलदार महोदय के समक्ष याचिका दायर की थी बिना नोटिस के भरी बरसात में किसान का बुलडोजर चला कर घर गिराया गया ऐसी बरसात में किसान कहां जाएगा यह एक चिंतनीय विषय है तहसीलदार महोदय श्रीमती कोमल सिंह से बात करने पर मीडिया के समक्ष बात बताई की 2021 से आवेदक लक्ष्मण पिता उस्ताद लोधी ने आवेदन लगाया था कि रामकुमार हमारी जमीन पर कब्जा किए हैं कब्जा हटाने की दया कराई जाए रामकुमार लोधी ने तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह को आरोप लगाते हुए कहा की भरी बरसात में बिना नोटिस के हमारा मकान गिराया गया इसकी भरपाई कौन करेगा हम भरी बरसात में कहां जाएंगे पूरा परिवार दर दर- की ठोकरे खाता हुआ फिर रहा है
रैपुरा पन्ना से प्रकाश कुमार लोधी की खास रिपोर्ट बुंदेलखंड सोशल मीडिया न्यूज़


Subscribe to my channel