“स्वर्णकार समाज सतना” के कार्यालय का शुभारंभ।
1 min read

सतना। दिनांक 23 जून 2025। रविवार। स्वर्णकार समाज सतना के अध्यक्ष कैलाश सोनी व सचिव संतोष सोनी ने संयुक्त रूप से बताया कि ‘स्वर्णकार समाज सतना के कार्यालय का शुभारंभ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ प्रातः श्री सत्यानारायण भगवान की कथा से प्रारंभ किया गया। सायंकाल में श्री रामचरितमानस के सुन्दरकाण्ड का संगीतमयी पाठ किया गया, जिसे सुनकर सभी श्रोतागण भक्ति भाव से झूम उठे। स्वर्णकार समाज के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सोनी व उनके सहोदर रवि सोनी द्वारा ‘लक्ष्मी ज्वेलर्स’ के सामने गली में नवनिर्मित नखरिया भवन के प्रथम तल का एक बड़ा हाल स्वर्णकार समाज सतना के कार्यालय हेतु सहर्ष समर्पित किया गया। इस अवसर पर ‘स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान’ के महासचिव एवं प्रभारी मध्यप्रदेश व एकेएस विश्वविद्यालय के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी द्वारा फीता खोलकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। साथ में स्वर्णकार समाज सतना अध्यक्ष समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट शिवलाल सोनी उपस्थित रहे। समारोह में स्वर्णकार समाज के आदिदेव महाराजा अजमीढ़ जी की अराधना कर समाज की उत्तरोत्तर उन्नति का आर्शीवाद प्राप्त किया गया। इस पावन अवसर पर धीरचंद सोनी, जनार्दन सोनी, मनोज सोनी, शांति भूषण सोनी, प्रदीप सोनी, पंकज सोनी, दयाशंकर सोनी, विष्णु सोनी, सुधीर सोनी, टेकन सोनी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष कैलाश सोनी स्वर्णकार समाज सतना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Subscribe to my channel