*थाना फरेंदा पुलिस द्वारा 01 अंतर्जनपदीय वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार*
1 min read
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के
कुशल पर्यवेक्षण में वाछिंत/वारण्टी के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष
फरेन्दा को संदिग्ध व्यक्ति में मामूर के सूचना मिली की एक अन्तर्जपदीय चोर, चोरी की मोटरसाइकिल हीरो
स्पलेण्डर प्लस नं0 UP56AX5881 पर चोरी का डीजे बजाने वाली मशीन पीछे बांधकर तथा स्पीकर
आगे टांगे हुए बेचने के लिए जंगल के रास्ते से NH 29 जा रहा था कि दिनांक 27.05.2025 को करीब
11.20 बजे हिरासत अभियुक्त सूरज चौहान पुत्र शंभू चौहान निवासी ग्राम रामनगर उर्फ हरनामपुर गोपालगंज
थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर उम्र करीब 26 वर्ष को हिरासत मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0
139/2025 धारा 317(2), 317(4),317 (5) BNS पजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यावाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel