यूथ कांग्रेस ने ज्ञापन दे कार्यवाही की मांग
1 min read
युवा कांग्रेस ने जताया विरोध
उद्घोष समय न्यूज़ इंदौर -: सीटी रिपोर्टर – शहर के एम पी डब्लू ( मल्टीपरपज ) आयुष्मान भारत योजना के नव नियुक्त योजना जिला प्रभारी बनाया जाना नियम के खिलाफ बताया किन्तु सी एच एम ओ डॉ सैत्या के जानकारी में उनके समक्ष हो रहा है और उनकी स्थिति मूकदर्शक बनी हुई है. संबंधित जानकारी एवं शिकायत भोपाल महाप्रबंधक तक की जा चुकी है। किंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई व इस संदर्भ में सी एच एम ओ से जबाव तलब की मांग भी की गई। इसके विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने सी एम ओ कार्यलय / स्वास्थ्य विभाग पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा एवं कार्यवाही की मांग की
इस दौरान मुख्य रूप से सनी
गवई सचिव मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel