हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुआ एकेएस विश्वविद्यालय।
1 min read

कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी विश्व सरकार की अवधारणा की झलक रही आकर्षण का केंद्र।
सतना। सोमवार। 7 अप्रैल।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव का पर्व सोमवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। हिंदू पर्व समन्वय समिति एवं सर्व समाज द्वारा आयोजित श्री रामनवमी शोभायात्रा में एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी की विश्व सरकार की अवधारणा की झलक आकर्षण का केंद्र रही। उनकी समूचे विश्व शांति की अवधारणा पर सजाई गई झांकी की शोभा निराली रही। विश्व शांति का संदेश देती हुई रैली सभी का ध्यान आकृष्ट करने में सफल रही। कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स के साथ बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की सहभागिता रही। रैली में एकेएस के स्टूडेंट्स श्री राम,श्री लक्ष्मण,श्री जानकी के साथ श्री हनुमान जी की वेशभूषा में थे। भगवान रूप धारण किए हुए स्टूडेंट को सभी ने नमन किया। रैली के दौरान डॉ. सुधीर जैन द्वारा रचित राम भजन राम नाम का आश्रय लेकर ने लोगों का मन मोह लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कॉर्प्स, और यूनिवर्सिटी कैडेट कॉर्प्स के जवानों ने यूनिफार्म के साथ सहभागिता की। एकेएस वि.वि.से प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रति कुलपति डॉ. हर्षवर्धन इंजी.आर.के. श्रीवास्तव, डीन माइनिंग प्रो.जी. के. प्रधान, डीन लॉ डॉ सुधीर जैन,डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel