अंडर ग्राउंड कोल माइनिंग और स्कोप पर एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित।
1 min read
श्री रामाकृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट में माइनिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित किया गया। इस एक्सपर्ट लेक्चर के लिए पूर्व निदेशक डीजीएमएस जबलपुर श्री रामाभिलाष जी को आमंत्रित किया गया। श्री रामाभिलाष जी ने माइनिंग क्षेत्र में पांच दशक तक अपनी सेवाएं दी और उन्हीं अनुभवों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। एक्सपर्ट लेक्चर में मुख्य रूप से अंडर ग्राउंड कोल माइनिंग, सेफ्टी, वेंटिलेशन सिस्टम और माइनिंग के स्कोप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चेयरमैन श्री शम्मी पुरी जी ने श्री रामाभिलाष जी के प्रति आभार प्रकट किया। डायरेक्टर टेक्निकल विंग डॉ अग्निवेश अग्निहोत्री ने बताया कि हमारा संस्थान माइनिंग इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर पढ़ाई और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, यही वजह है हमारे यहां माइनिंग की उच्च स्तरीय फैकल्टीज उपलब्ध है और यह संस्थान इस वर्ष से पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग के साथ साथ माइनिंग में एमटेक की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है जिसका लाभ विंध्य के सभी बच्चों को उठाना चाहिए।
माइनिंग डिपार्टमेंट एचओडी डॉ.बीएन मिश्रा ने कहा इंडिया उन देशों में शामिल है जहां खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है। यहां पर लौह अयस्क, निकिल से लेकर विभिन्न धातुओं, पेट्रोलियम व सोने एवं हीरे की भरपूर खदानें हैं। इन बहुमूल्य खनिजों को निकालने के लिए ट्रेंड माइनिंग इंजीनियर्स की सख्त जरूरत होती है, इसलिए इस फील्ड में जॉब की भारी संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, डीन इंजीनियरिंग हायर सेमेस्टर दीपेश निगम, डीन फर्स्ट ईयर अभय मिश्रा तथा माइनिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से असिस्टेंट प्रोफेसर विनीत पांडे, सरल तिवारी, नितीननाथ पांडे, शुभम सिंह और लैब टेक्नीशियन अनिकेत कश्यप उपस्थित रहें।
Subscribe to my channel