Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

कितनी होती है पाकिस्तानी आर्मी अफसरों की सैलरी? जानें वेतन के मामले में कहां खड़ी है पाक सेना!

1 min read
Spread the love

जब भी किसी भी देश की रक्षा की बात आती है तो उस देश के आर्मी जवानों के बारे में बात की जाती है. आज तक आपने भारतीय सेना के बारे में तो कई बातें सुनी होगी लेकिन आज हम आपको पाकिस्तानी सेना के बारे में जानकारी देंगे. सभी देशों की तरह पाकिस्तान के आर्मी जवानों की सैलरी भी उनकी रैंक और सर्विस पीरियड को देखते हुए निर्धारित की जाती है.

पाकिस्तान आर्मी दक्षिण एशिया की सबसे मजबूत सैन्य ताकतों में से एक मानी जाती है, जो केवल भारत और चीन से ताकत और तकनीकी श्रेष्ठता में पीछे है. लेकिन, क्या आपने कभी यह सोचा है कि पाकिस्तान आर्मी में ब्रिगेडियर, जनरल, सैनिक और अन्य अधिकारियों को कितना वेतन मिलता है? आइए हम पाकिस्तान आर्मी के विभिन्न स्तरों के वेतन संरचना, वेतन स्केल और भत्तों पर एक नज़र डालते.

 

पाकिस्तान आर्मी का वेतन कुछ इस तरह होता है तय

पाकिस्तान आर्मी के कर्मियों का वेतन पाकिस्तान सरकार के अन्य विभागों की तरह, बुनियादी वेतन पैमाना (BPS) प्रणाली द्वारा निर्धारित होता है. जिसमें प्रत्येक रैंक के अनुसार BPS के तहत बेस वेतन निर्धारित किया जाता है.

एंट्री लेवल के कर्मियों के लिए वेतन

पाकिस्तान आर्मी में प्रवेश स्तर के अधिकारियों का वेतन उनके रैंक और पद के अनुसार अलग होता है. जूनियर कमिशनड ऑफिसर्स (JCOs) का वेतन BPS 7 श्रेणी में PKR 20,000 से PKR 40,000 के बीच होता है, और यह उनके विशिष्ट भूमिका और सेवा वर्षों पर निर्भर करता है. नॉन-कमिशनड ऑफिसर्स (NCOs), जैसे लांस नायक और नायक के रैंक के कर्मियों का वेतन BPS 5 से BPS 6 श्रेणी के तहत PKR 18,000 से PKR 30,000 के बीच होता है.

कैप्टन रैंक व उससे ऊपर के अधिकारियों का वेतन

पाकिस्तान आर्मी में मध्य-स्तरीय अधिकारियों का वेतन BPS 17 और BPS 18 श्रेणियों में आता है, जिसमें आर्मी कैप्टन को हर महीने PKR 50,000 से PKR 90,000 तक वेतन मिलता है, जबकि आर्मी मेजर को PKR 60,000 से PKR 100,000 तक मासिक वेतन प्राप्त होता है. हालांकि, प्रवेश स्तर के अधिकारियों के विपरीत, मध्य-स्तरीय कर्मियों को आवास, परिवहन और उपयोगिता जैसे अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जो उनके मासिक आय में महत्वपूर्ण वृद्धि करते हैं.

कर्नल रैंक से ऊपर के सीनियर अधिकारियों की सैलरी

जैसे-जैसे अधिकारी रैंक में ऊपर उठते हैं, उनका वेतन भी हर उच्च स्तर पर बढ़ता है. कर्नल और ब्रिगेडियर को BPS 19 और BPS 20 श्रेणियों में हर महीने PKR 80,000 से PKR 150,000 तक वेतन मिलता है, साथ ही अन्य लाभ और भत्ते जो उनकी आय को बढ़ाते हैं. उच्च वेतन के अलावा वरिष्ठ स्तर के अधिकारी अन्य लाभों का भी आनंद लेते हैं. जैसे सुसज्जित आवास, समर्पित परिवहन, और उनके परिवारों के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधाएं.

आर्मी जनरल के लिए वेतन

आर्मी जनरल्स पाकिस्तान आर्मी के सबसे प्रमुख होते हैं. जनरल को अन्य निम्न-रैंक अधिकारियों की तुलना में बहुत ज्यादा सैलरी और अन्य लाभ मिलते हैं. आर्मी जनरल्स की सैलरी बेसिक पे लेवल की कैटेगरी 21 और उससे ऊपर की श्रेणियों में आती हैं. उनकी सैलरी 200,000 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है. इन अधिकारियों को विशेष सुविधाएं जैसे लक्जरी घर, बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था और आर्मी क्लब्स की भी सुविधाएं मिलती हैं.

विशेषीकृत कर्मियों के लिए वेतन

पाकिस्तान आर्मी में अन्य सेनाओं की तरह गैर-लड़ाई भूमिकाओं में कार्यरत कर्मियों जैसे मेडिकल ऑफिसरों और इंजीनियरों की सैलरी BPS 18 से 19 तक के उच्च वेतन स्केल पर शुरू होता है. क्योंकि उनके पास विशिष्ट कौशल होते हैं. वे PKR 60,000 से PKR 120,000 तक प्रति माह कमा सकते हैं. अन्य विशेषीकृत कर्मी जैसे सहायक कर्मचारी और IT एक्स्पर्ट्स भी अपने अनुभव और विशेष क्षेत्र के आधार पर अच्छा वेतन प्राप्त करते हैं.

About The Author


Spread the love

المزيد من القصص

1 min read

*”आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा वर्ष 2023 व 2024 के कुल 112 मुकदमों से सम्बन्धित 2870 लीटर अबैध शराब, माल मुकदमाती का विनष्टीकरण*  पुलिस अधीक्षक  महराजगंज  सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश दिनांकित 21.02.2025 के क्रम में सुन्दरभाई अम्बालाल देसाई स्टेट आफ गुजरात 2003 (46) एसीसी-223 में प्रतिपादित सिद्धान्त को दृष्टिगत रखते हुए थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल मुकदमाती संलग्न प्रपत्र क्रमांक 1 से 112 तक सभी मालो में से आदेशानुसार अलग अलग माल नमूना निकालकर सर्व सील मुहर कर मालखाना दाखिल तथा सम्बन्धित सभी माल की फोटोग्राफी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा महराजगंज एवं थानाध्यक्ष बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता, वरिष्ट उप निरीक्षक थाना बरगदवा रवीन्द्र सिंह यादव, हे0मु0 अनिल कुमार थाना बरगदवा एवं एवं ग्राम प्रधान देवघट्टी अजय रौनियार की उपस्थिति में थाना

error: Content is protected !!