Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

⚡भारत रत्न नानाजी की 15 वीं पुण्यतिथि को लेकर उद्यमिता विद्यापीठ में नगर के गणमान्यजनों के साथ बैठक सम्पन्न, अन्य जगहों पर भी बैठकों का दौर जारी⚡संत मोरारी बापू के आतिथ्य में रामदर्शन पुनरुद्धार एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा अनावरण का होगा कार्यक्रम⚡समाजोपयोगी नवाचर एवं उत्कृष्ट कार्य के क्षेत्र में जनजातीय क्षेत्र के लोगों को किया जाऐगा सम्मानित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट / दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा भारत रत्न राष्ट्र ॠषि नानाजी देशमुख की 15 वीं पुण्यतिथि के रूप 25 से 27 फरवरी को श्रद्धांजलि समारोह/ भंडारा प्रसाद एवं उसी अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार दीनदयाल परिसर चित्रकूट में होने वाले इस आयोजन को लेकर सारी व्यवस्थाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है, प्रतिदिन जगह जगह बैठकों का सिलसिला जारी है। सतना, पन्ना, बांदा, अतर्रा, रीवा, महोबा, छतरपुर में भी तैयारियों एवं व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। इस दृष्टि से सोमवार को लोहिया सभागार उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में नगर के गणमान्यजनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यवस्था से जुड़े सभी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन द्वारा व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।


27 फरवरी को भण्डारा प्रसाद के लिये 600 से भी अधिक ग्राम आवादियों तथा जहां-जहां संस्थान का सम्पर्क रहा है उन सभी संस्थाओं और विचार परिवार से जुड़े सभी लोगों की इस आयोजन में सहभागिता रहेगी और दूरदराज से लोग चित्रकूट आकर श्रद्धेय नानाजी को उनकी 15 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस दौरान प्रख्यात मानस मर्मज्ञ पूज्य संत मोरारी बापू के मुख्य आतिथ्य में रामदर्शन पुनरुद्धार एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

इस आयोजन को लेकर नगर के लोगों सहित कार्यक्रम में व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों एवं संस्थान के प्रमुख कार्यकर्ताओं की टोली गांव गांव एवं नगर के प्रत्येक घरों में आमंत्रण के साथ-साथ भंडारा प्रसाद हेतुुुु एक मुट्ठी अनाज एवं एक रुपए सहयोग हेतु संकलन में लगे हुए हैं।

दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि इस वर्ष श्रद्देय नानाजी की 15 वीं पुण्यतिथि है। 25, 26, 27 फरवरी को दीनदयाल परिसर के लोहिया सभागार, विवेकानंद सभागार व बाल कला भवन में चार अलग-अलग राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें आधुनिक विज्ञान एवं स्थानीय स्वदेशी ज्ञान का एकीकरण- जनजातीय समुदायों के सतत विकास का मार्ग, बुन्देलखण्ड एवं बघेलखण्ड क्षेत्र में रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती की संभावनाएं, ग्रामों के स्वावलंबन में किसान उत्पादक संगठन की भूमिका, महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन हेतु ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार के अवसर, औषधीय पौधों एवं सुरक्षित पेयजल की उत्तम स्वास्थ्य में भूमिका विषय पर देशभर के विद्युत जनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इसके अलावा बिरसामुण्डा सार्धशती जयंती, वीरांगना दुर्गावती पंचशती जयंती एवं पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती वर्ष अवसर पर अनुसूचित जनजाति वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें समाजोपयोगी नवाचर एवं उत्कृष्ट कार्य के क्षेत्र में जनजातीय क्षेत्र के लोगों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाऐगा।

इस अवसर पर सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी पदमश्री डॉ वी के जैन का दीनदयाल शोध संस्थान परिवार और संत समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। इस दौरान डॉ जैन ने कहा कि यह मेरा नही वरन सम्पूर्ण सन्त महंत एवं चित्रकूट वासियों का सम्मान है, सभी के प्रेम सहयोग व समर्पण का सम्मान है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है।



महंत राम जी दास महाराज ने कहा कि सभी सन्त महंत एवं नगरवासियों के सहयोग से चित्रकूट के पवित्र त्रिवेणी (मंदाकिनी, पयस्वनी, सरयू) तट पर शिवरात्रि महापर्व पर अमृत स्नान का पर्व सभी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

महंत रामह्र्दय दास महाराज ने कहा कि राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख, संत शिरोमणि पंजाबी भगवान, पूज्य सन्त प्रेम पुजारी दास जी महाराज, पूज्य संत आचारी आश्रम आदि ने अपना संपूर्ण जीवन समाज को समर्पित किया है। इन सभी के स्नेह आशीर्वाद से चित्रकूट अपने वैभव को प्रदर्शित करता रहे, इसके लिए हम सभी लोग सामूहिक प्रयत्न से इसको गौरवान्वित करने हेतु अपना योगदान प्रदान करें।

बैठक में महंत रामजी दास महाराज संतोषी अखाड़ा, महंत सीता शरण दास जी जानकी महल, महंत दिव्य जीवनदास जी दिगंबर अखाड़ा , महंत रामह्र्दय दास जी रामायणी कुटी, श्याम सुंदर मिश्र विभाग संपर्क प्रमुख, अतुल प्रताप सिंह जिला कार्यवाह चित्रकूट,  चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन, डाॅ भरत मिश्रा कुलगुरु महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, साधना पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत चित्रकूट, विनीता शिवहरे मंडल अध्यक्ष भाजपा चित्रकूट, राजेश धुर्वे मण्डल अध्यक्ष मझगवां, लव सिंह जिलामंत्री सतना भाजपा, आशीष शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत चित्रकूट, रोहित सिंह राठौड़ एस डी ओ पी, हिमांशु शुक्ला तहसीलदार, विशाल सिंह सी एम ओ, श्रीमती दिव्या त्रिपाठी,  करुणाशंकर द्विवेदी, केशव शिवहरे पायनियर्स क्लब, कमलेश जी एवं नगर के गणमान्य नागरिक तथा सभी प्रकल्प के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author


Spread the love

المزيد من القصص

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!