September 8, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

मनोरा एवं सरडीह में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए किया गया जागरूक,

1 min read
Spread the love

जशपुरनगर 07 सितम्बर 2025/ परियोजना मनोरा के मनोरा सेक्टर अंतर्गत समस्त आंगनबाडी केंद्रों में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में  महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता,  प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान मासिक धर्म संबंधी सभी प्रकार के मिथकों से उन्हें अवगत कराया गया, किशोरी बालिकाओं की मासिक धर्म स्वच्छता के सैनिटरी पैड, आदि प्रयोग करने एवं उनके उचित निपटान करने की सलाह दी गई। उनसे चर्चा कि गई कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सकीय सलाह लेने से कभी ना झिझकें। इस दौरान संतुलित आहार लेने व तनाव से बचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मातृ एवं प्रसवकालीन स्वास्थ्य, संक्रमणों की रोकथाम व उपचार के संबंध में चर्चा की गई।


       इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना बगीचा अंतर्गत सेक्टर विमडा के ग्राम पंचायत सरडीह में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। जिसमें सरपंच श्री रामजीत राम भगत, वार्ड पंच ग्रामीण महिलाएं, किशोरी बालिकाएँ शामिल हुए। कार्यक्रम में महिलाओं को महिला सुरक्षा, महिलाओं के अधिकार, कानूनी संरक्षण, बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने संबंध में चर्चा की गयी।

इस अवसर पर यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म संबंधित स्वच्छता चिकित्सीय सहायता परामर्श संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी एवं किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच कर वजन ऊंचाई जांच कर बीएमआई इंडेक्स निकाला गया। किशोरी बालिकाओं को हीमोग्लोबिन स्तर बनाये रखने हेतु जानकारी दी गयी। सभी को खानपान स्वच्छता, प्रसवकालीन समस्या, योग, संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार से संबंधित चर्चा भी की गई।
रामपारा में वजन त्यौहार का हुआ आयोजन


       शनिवार  को  सेक्टर के आस्ता परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र रामपारा में रजत महोत्सव के दौरान वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के वजन और ऊंचाई का मापन करते हुए बालकों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी  माता पिता को दी गयी। गर्भवती महिलाओं को पोषण के विषय में बताया गया। आयोजन में उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता तथा संतुलित आहार लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp
टीम से जुड़ें