September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत मलघन में क्या हुआ।*

1 min read
Spread the love


आपने जो फोटो अपलोड किया है, वह एक विस्फोटक वाउचर है, जो 01/08/2025 की तारीख को ग्राम पंचायत मलघन में सीसी रोड निर्माण के लिए ₹98,000 और ₹95,500 की मोटी रकम निकाले जाने का तगड़ा सबूत पेश करता है! लेकिन तड़का लगाने वाली बात यह है कि जनपद पंचायत शाहनगर के इस खेल में बिना किसी मूल्यांकन के पैसा उड़ा लिया गया। पंचायत भवन के पीछे बनी यह “शीशी रोड” तो महज दिखावा निकली—कहीं 2 इंच, कहीं 3 इंच की मोटाई, जो किसी मजाक से कम नहीं! ऊपर से वहाँ रहने वाले आदिवासी भाइयों के लिए इतना घटिया निर्माण—ये तो  मूल्यांकन की तो भूतपूर्व बात हुई, पैसा पहले ही गायब! लगातार चल रहे इस घोटाले की गंध अब पूरे मलघन में फैल चुकी है। तो क्या इन  भ्रष्टाचारियों पर कभी कोई  कार्रवाई नहीं होगी? इस रोड की जांच होनी चाहिए,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp