31 मार्च के दिन आनंद नगर के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर रतनपुर खुर्द ईदगाह मोहल्ले के मदरसे में अदा की गई ईद उल की नमाज सैकड़ों लोगो ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी लोगो ने एक दूसरे को लगाकर बधाई दी और एक दूसरे के घर जाके सेवइयां खाये लोगो ने एक दुसरे की ईद मुबारक बोलकर एक दुसरे को बधाई दी रमजान के पूरे महीने में रोजे रखने, रात की तरावीह पढ़ने और अल्लाह की इबादत में मशगूल रहने की खुशी में ईद मनाई जाती है. कुरान के मुताबिक, रोजेदारों के लिए ईद अल्लाह की तरफ से मिलने वाले तोहफा माना जाता है. माह-ए-रमजान मुकम्मल होने की खुशी में मुसलमान हर साल ईद मनाते हैं इस बीच लोगो में शांति और भाईचारा देखने को मिला शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भज मौजूद रही
महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd