*वांछित अभियुक्त गिरफ्तार न्यायालय में पेशथाना निचलौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
1 min read
महराजगंज, 27 जुलाई 2025:
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना निचलौल पुलिस ने वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
- राजकिशोर
- नर्वदा यादव
- सिंहासन सिंह पुत्रगण रामलगन, निवासीगण बहुवार खुर्द, थाना निचलौल, जनपद महराजगंज
- अशरफी पुत्र सूर्यभान, निवासी औरहवा, थाना निचलौल, जनपद महराजगंज
इनके विरुद्ध क्रमशः मुकदमा संख्या 164/14 व 4688/96 पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी स्थल:
ग्राम बहद ग्राम, दिनांक 27 जुलाई 2025
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उप निरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह
उप निरीक्षक कपिल प्रजापति
का0 शिव प्रताप सिंह
का0 परमेश्वर यादव
का0 अंकित यादव
का0 आनंद यादव
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना दी है और कहा कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
*महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट *

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















