Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

विन्ध्य के सपूत  कुं० अर्जुन सिंह उसूलों के नेता थे,दलित ओबीसी अधिकार और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर एकदम दृढ़
अपने मुख्यमंत्रित्व काल में ओबीसी की आर्थिक, सामाजिक  स्थिति का विधिवत् अध्ययन के लिए महाजन आयोग गठित कर आयोग की सिफारिशें लागू कर

1 min read
Spread the love



ओबीसी  को आरक्षण शिक्षा के क्षेत्र में लागू कराने में उनकी भूमिका को कोई भूल नहीं सकता, तेंदू पत्ता संग्रहण करने वाले आदिवासी, गरीब परिवारों को सीधा लाभ दिलाने बिच्चौलिए की समाप्ति किया, केन्द्रीय मंत्री रहते हुए आई आई टी, आई आई एम केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में ओबीसी को आरक्षण देकर उच्च शिक्षा  के द्वार खोले, जिलेवार केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय स्थापना कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दिलाने की अनुकरणीय पहल की,

वह साहित्य व संस्कृति प्रेमी थे जिसकी वह समझ रखते थे !उन्होने ‌भारत भवन जैसा एक इंस्टीट्यूशन बनाकर भोपाल को देश की सांस्कृतिक राजधानी कहलवाने का गौरव प्राप्त कराया

लेखको व पत्रकारों की वह बहुत मदद करते थे,उन्हे पढ़ने का हमेशा शौक रहा,
बाज़ार में कोई भी नई किताब आने पर उसे सबसे पहले वह मगंगवाते थे !‌ दुनिया भर के बड़े लेखकों के साथ समकालीन लेखक की किताबें भी पढ़ते थे।
जिनकी हजारों किताबें की बहुत बड़ी घरेलू लाइब्रेरी थी जिसमें बहुत सी दुर्लभ  किताबें भी संकलित की गई थी,
अर्जुन सिंह एक अलग तरह के नेता थे,  आम जनता के काम को सारे नियम कायदों से ऊपर करने का साहस रखने वाले नेता थे
नोट शीट पर लिख देते थे सारे नियम शिथिल करके जनता की माँग को आवश्यकता अनुसार पूर्ण किया जाये! वह एक
संवेदनशील मुख्यमंत्री कहलाते थे।

पंजाब में शांति लाने में उनका निर्णायक योगदान था !सोनिया गांधी को राजनीति में आने के लिए तैयार कराने में भी उनकी निर्णायक भूमिका थी उनके मध्य प्रदेश में ही नहीं वरन देशभर में पार्टी के सिंपैथाइजरों को कार्यकर्ता और कार्यकर्ताओं को नेता और नेताओं को पद प्रतिष्ठा दिलाने में जिस भूमिका को उन्होंने निभाया,कांग्रेस के वह पीढी आज भी उन्हें पथ प्रदर्शक मानती है!
   आज जिला कांग्रेस सतना कार्यालय में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की! सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, रामपुर विधायक प्रत्याशी रामशंकर पयासी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस शहर मकसूद अहमद, डा० पी.डी.पटेल, प्रदीप समदरिया,सुरेंद्र चौधरी ,जगदीश सेन, एडवोकेट फूल मोहम्मद मसूरी,राम प्रताप कुशवाहा युकां जिला अध्यक्ष मशहूद अहमद शेरू, राम बिहारी  विश्वकर्मा,विशू जायसवाल ,चंद्र शेखर सोनी, तथा अन्य लोग ने कुंवर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की!

About The Author


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!