ग्राम चिमनाखारी के ग्रामीणों ने गिफ्ट_अ_डेस्क पहल के लिए निकाली पैदल तिरंगा यात्रा, कलेक्टर संस्कृति जैन का जताया आभार
1 min read

सिवनी – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के लिए सुविधाजनक डेस्क-बेंच की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु चलाई जा रही ‘गिफ्ट अ डेस्क’ पहल अब सार्थक परिणाम देती नज़र आ रही है। इस पहल से प्रेरित होकर बरघाट विकासखण्ड के ग्राम चिमनाखारी के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम से लेकर कलेक्ट्रेट सिवनी तक पैदल तिरंगा यात्रा निकालकर कलेक्टर सुश्री जैन का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों का कहना था कि इस पहल ने न केवल विद्यालयों का वातावरण बदला है बल्कि बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। तिरंगा यात्रा में शामिल होकर महिलाएँ, बुजुर्ग और युवा कलेक्ट्रेट पहुँचे, जहाँ कलेक्टर सुश्री जैन ने सभी का आत्मीय स्वागत कर संवाद किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्री ओमकार सिंह पटले ने कहा कि शासकीय विद्यालयों के बच्चों के लिए शुरू की गई यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डेस्क-बेंच की सुविधा उपलब्ध होने से अब बच्चे आराम से बैठकर अध्ययन कर रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ी है। साथ ही विद्यालयों में नए प्रवेश भी बढ़े हैं, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना है।
कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक बेहतर व्यक्तित्व और उज्ज्वल भविष्य की नींव है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘गिफ्ट ए डेस्क’ जैसी पहल समाज और प्रशासन के साझा प्रयास का उदाहरण है, जिससे बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव संभव है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की गिफ्ट अ डेस्क पहल में बड़ी संख्या में नागरिकगण सहभागिता कर रहे हैं। मुहिम में कम पढ़े लिखे, कम आय वाले व्यक्तियों ने भी आपस में चंदा कर आगे आकर योजना में सहभागिता की है। ताकि शासकीय स्कूलों में पढ रहे बच्चे सुविधाजनक रूप से अध्यापन कार्य कर सकें।
सुश्री जैन ने कहा कि ग्राम का हर बच्चा स्कूल जाये ये पूरे ग्राम की जिम्मेदारी है। शिक्षक पूरी लगन से बच्चों को पढ़ाऐं तथा कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उनकी क्षमता का विकास करे।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री जैन ने पूर्व सरपंच ओंमकार पटले को जनजागृति लाने को लेकर आभार पत्र देकर सम्मानित किया।
About The Author
















