विजय कुमार पांडे बने नोटरी, ईस्ट मित्रों ने दी बधाई
1 min read


अनूपपुर l नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 4 जयप्रकाश नगर अमलाई में निवास करने वाले विजय कुमार पांडे को नोटरी का दायित्व दिया गया है श्री पांडे लगातार कई वर्षों से अनूपपुर न्यायालय में वकालत के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं, जिसको देखते हुए उन्हें नोटरी बनाया गया है उनके नोटरी बनने पर संदीप पुरी, सचिन पुरी, अमरजीत सिंह, पार्षद पवन चीनी, संजय ओटवानी,विशाल पुरी, कैलाश लालवानी, संजय मौर्य , संतोष टंडन, नीरज चतुर्वेदी, अजय दाहिया, अखिलेश सिंह, अजय यादव, रवि दुबे , मनोज पांडे, सुजल केसरवानी, सुशील तिवारी, दिनेश सिंह, निशांत सिंह, उमेश सिंह, सौरभ सिंह, दीपक सिंह, अमित सिंह, संपूर्ण पांडे, मनीष पांडे, मनीष तिवारी, नीरज सिंह, सोनू पनिका सहित अनूपपुर के समस्त जिले वासियों ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l