एकेएस के दो स्टूडेंट्स कॉग्नेक्टो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में चयनित।
1 min read

लखनऊ में प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर कार्य अवसर।
सतना।8अप्रैल।मंगलवार। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि कॉग्नेक्टो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ईंधन निगरानी और प्रबंधन के लिए ग्राहकों की उद्यम संसाधन योजना प्रणालियों के साथ अपने समाधान को एकीकृत करता है, जिससे खरीद से लेकर आवेदन तक स्वचालित ईंधन प्रबंधन संभव होता है, साथ ही ईंधन लेनदेन, भंडारण और उपयोग के बारे में वास्तविक समय की जानकारी भी मिलती है ।उन्होंने चर्चा में बताया कि एकेएस के दो स्टूडेंट्स कॉग्नेक्टो प्राइवेट लिमिटेड में चयनित हुए हैं।स्टूडेंट्स लखनऊ में प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर कार्य करेंगे।इनका चयन अच्छे वेतनमान पर किया गया है। एकेएस
विश्वविद्यालय के शशांक कुशवाहा, बी.टेक.इलेक्ट्रिकल एवं मनीष सिंह बी.टेक. सीएसई के 2025 स्टूडेंट हैं। इन्होंने त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया और एचआर मैनेजर के साथ इंटरव्यू के बाद लखनऊ के लिए चयनित होने में सफलता प्राप्त की। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपड़े,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग अध्यक्ष डॉ. रमा शुक्ला और बीटेक सीएसई के एसोसिएट डीन और विभाग अध्यक्ष डॉ. अखिलेश ए. वाऊ ने दोनों स्टूडेंट्स के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
About The Author
















