*परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में ‘घर-घर तिरंगा’ पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित*
1 min read
आनंद नगर, महाराजगंज।
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज, आनंद नगर, महाराजगंज में ‘घर-घर तिरंगा’ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें डीएलएड विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन वंशदीप मौर्य ने किया। इस अवसर पर डॉ. अशोक भारती ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की अमर गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों से इन बलिदानियों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।
कार्यालय अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को उन वीर योद्धाओं के बारे में अवगत कराना है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं।
कार्यक्रम में सभी विभागों के प्रवक्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. मुकुलेश्वरी गुप्ता, मोबीन खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुरलीधर जायसवाल, संजय विश्वकर्मा और रीता शामिल रहे।
*जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*


*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
Subscribe to my channel