September 9, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्यों को सशक्त बनाने हेतु युक्त धारा पोर्टल पर प्रशिक्षण

1 min read
Spread the love

रायगढ़, 8 सितम्बर 2025।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजनाओं को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से युक्त धारा पोर्टल पर आधारित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत रायगढ़ के सभा कक्ष में किया गया। इसमें जिले के सभी सात ब्लॉकों के कार्यक्रम अधिकारी, प्रोग्राम ऑफिसर एवं तकनीकी सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

युक्त धारा पोर्टल ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रबंधन और निगरानी के लिए एक आधुनिक डिजिटल मंच है। इसके माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजनाएँ तैयार करने, उनकी प्रगति की निगरानी करने और संसाधनों के उपयोग को पारदर्शी बनाने में मदद मिलती है।

प्रशिक्षण सत्र में कार्यकारी प्रबंधक श्री संजय पंडा, सहायक परियोजना अधिकारी (एपीओ) मनरेगा श्री राजेश शर्मा, तथा जिला तकनीकी समन्वयक श्री आशुतोष श्रीवास्तव सहित विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पोर्टल की कार्यप्रणाली और फीचर्स से परिचित कराया। इस दौरान डैशबोर्ड संचालन, डेटा अपलोडिंग और प्रोजेक्ट ट्रैकिंग जैसे तकनीकी पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि युक्त धारा पोर्टल का प्रभावी उपयोग न केवल मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाएगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गुणवत्ता और गति भी बढ़ाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि डिजिटल तकनीक का उपयोग ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने तथा योजनाओं के बेहतर प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास को गति देने और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यों की दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा। जिला पंचायत रायगढ़ की इस पहल की सराहना की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय सुधार होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[join_button]
WhatsApp
टीम से जुड़ें