जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
1 min read

सिवनी/ कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) तथा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 28 अगस्त 2025 को ई-दक्ष केंद्र बींझावाड़ा सिवनी में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों को वित्तीय शक्तियों की पुस्तिका भाग-1 तथा आईएफएमआईएस (IFMIS) सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली से परिचित कराना रहा। इसमें देयकों की ऑनलाइन प्रस्तुति, जीपीएफ अंतिम भुगतान संबंधी प्रकरणों का ऑनलाइन संपादन, असफल ई-भुगतान चालानों की कार्यवाही तथा नवनियुक्त कर्मचारियों के डाटा एवं एम्पलाई कोड की प्रविष्टि जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यशाला में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दीपक मरावी, सहायक कोषालय अधिकारी श्री अमित अग्निहोत्री तथा श्री तरूण राहंगडाले, श्री नफीस कुरैशी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया, ताकि अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें और अपने दायित्वों का निर्वहन अधिक दक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कर सकें।
इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन प्रणाली से कार्य करना अत्यंत आवश्यक हो गया है। डिजिटल प्रक्रिया से जहां कार्य की गति तेज होती है वहीं त्रुटियों की संभावना भी कम रहती है। प्रशिक्षण से अधिकारियों को न केवल तकनीकी पहलुओं की जानकारी मिली, बल्कि वित्तीय अनुशासन एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए गए।
उद्घोष समय न्यूज
जिला ब्यूरो
कैलाश लाहोरी
About The Author
















