*आज फरेंदा में आनंद नगर चौकी इंचार्ज के द्वारा दो पहिया वाहन एवं ई रिक्शा के चालकों का ड्राइवरी लाइसेंस एवं गाड़ी पेपर चेक किया गया*
1 min read
महराजगंज फरेंदा में ओवर ब्रिज महाराजगंज रोड के नीचे आज फरेंदा कस्बे के चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव एवं उनके हमराहियों द्वारा किया गया दो पहिया वाहन एवं ई-रिक्शा का पेपर ड्राइवरी लाइसेंस चेकिंग इसके बाद आने जाने वाले मोटरसाइकिल एवं ई रिक्शा को रोककर ड्राइवरी लाइसेंस एवं गाड़ी पेपर को चेक करते हुए उन्हें समझाया गया और विशेष नियम भी बताए गए
चौकी इंचार्ज के साथ उनके हमराही भी मौजूद रहे
कुछ गाड़ियों का चालान भी किया गया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd