फरेंदा डॉ भीमराव अंबेडकर महाराजगंज तिराहे पर 134 वन अंबेडकर जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाया गया फरेंदा में अंबेडकर तिहारी पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण करके लोगों ने रैली निकाली जुलूस निकाला और काफी गाजे बाजे के साथ मनाया भीमराव अंबेडकर जयंती फरेंदा अंबेडकर चौराहे पर भव्य मंच लगाकर विधायक वीरेंद्र चौधरी एवं बाबा साहब अन्य कार्यकर्ता समस्त लोगों ने माल्या अर्पण करते हुए बाबा साहब के बारे में बताएं उनके संविधान के बारे में बताएं और बहुत से कार्यकर्ता अपने-अपनी बातों को रखा जिसमें समाज से भी संजय राव भी ने अपने बातों को रखते हुए बाबा साहब के बारे में लोगों को जागृत किया और गाजे बाजे के साथ जोर-शोर से निकल गई बाबा अंबेडकर जी की जुलूस
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd