एक घंटा खेल के मैदान में अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय खेल गतिविधियां का आयोजन
1 min read

सिवनी/ खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी श्रीमती मनु धुर्वे ने बताया कि भारत सरकार एवं संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 29 अगस्त 2025 को हाॅकी के जादूगर #मेजर_ध्यानचंद जी की 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 03 दिवसीय “एक घंटा खेल के मैदान में” अभियान अंतर्गत कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में जन जातीय कार्य विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से जिले में दिनांक 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
29 अगस्त को प्रातः 08ः00 बजे हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण से कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुये फिट इंडिया के तहत शपथ ली जावेगी, तत्पश्चात खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित होने के उपरांत हाॅकी व कबड्डी के खिलाड़ियों के मध्य खेल प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। साथ ही जिले के विभिन्न संस्था/संघ/ग्रुप के मध्य रस्साकसी एवं डाॅज बाॅल प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित की जाएगी, जिसमें आयु का कोई बंधन नहीं होगा।
30 अगस्त 2025 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के हाॅल में फिटनेस संबंधी सेमीनार/वर्कशाॅप का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से किया जाएगा एवं दिनांक 31 अगस्त 2025 को मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम सिवनी से सायकिल रैली का आयोजन प्रातः 08ः00 बजे से किया जाएगा। उक्त सायकिल रैली मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम सिवनी से प्रारंभ होकर नगर पालिका के सामने से होकर, छिंदवाड़ा चैक, मठमंदिर से होकर कटंगी रोड, शुक्रवारी चैक से नेहरु रोड होकर पुनः नगर पालिका के सामने से होकर मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में समाप्त होगी। इसी प्रकार जिले के समस्त विकासखंड में भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगितायें आयोजित होना है। उक्त सभी कार्यक्रम में जिले के सभी खेल प्रेमी, नागरिक, पत्रकार बंधु, विभिन्न संगठन, खेल संघ, खिलाड़ियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने का अनुरोध किया जाता है।
उद्घोष समय न्यूज
जिला ब्यूरो
कैलाश लाहोरी
About The Author
















