अमरकंटक मे तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव
1 min read
अमरकंटक मे तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव

तीन फरवरी को होगा शुभारंभ, धर्म, ध्यान, योग, पर्यटन और एडवेंचर का समागम।।
मध्यप्रदेशअनूपपुर। जिले की धार्मिक नगरी अमरकंटक मे आगामी 3 फरवरी को नर्मदा महोत्सव के तहत तीन दिवसीय धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन और एडवेंचर खेलों का समागम आयोजित किया जायेगा। महोत्सव को और अधिक रोमांचक बनाने के पहली बार विशेष खेल, टेंट सिटी और लेजर लाइट शो जैसे आयोजन भी होंगे। बताया गया है कि ये कार्यक्रम नर्मदा जयंती के एक दिन पूर्व से आरंभ हो जायेंगे। जिनमे संस्कृति, पारंपरिक कला, नृत्य, भक्ति, धार्मिक अनुष्ठान आदि शामिल हैं। जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली ने आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि नर्मदा जयंती से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम के पहले दिन तीन फरवरी को प्रात: सात से आठ बजे तक मैकल पार्कधाम घाट मे विशेष योगाभ्यास कराया जायेगा। इसी समय आउटडोर एडवेंचर गेमों के तहत मेला ग्राउंड मे हॉट एयर बैलून सफारी, पैरा सेलिंग, एटीबी बाइक, पेंटबॉल एवं बंजी जंपिंग के अलावा शंभू धाम मे ट्रैकिंग और कैंपेनिंग का आयोजन किया जायेगा।
निकाली जाएगी शोभायात्रातीन फरवरी को ही प्रात: 10 से एक बजे तक मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से दीनदयाल चौक तक मां नर्मदा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद मंदिर प्रांगण मे एक बजे से अखंड कीर्तन किया जायेगा। दोपहर तीन बजे तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ रामघाट प्रांगण मे किया जाएगा। शाम साढ़े सात बजे रामघाट मे महाआरती होगी। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सभी जिले वासियों से मां नर्मदा की जन्मस्थली अमरकंटक में हो रहे इस आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन मे शामिल होकर इसकी गरिमा बढ़ाने की अपील की है।
प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज देंगे प्रस्तुतिजिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 4 फरवरी को नर्मदा जयंती के दिन देखने को मिलेगा। इस दिन योग अभ्यास, ध्यान, आउटडोर एडवेंचर, हॉट एयर बैलून सफारी, पैरा सेलिंग आदि के अलावा प्रात: 10 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण मे पूजन, हवन, कन्या भोज एवं महाप्रसाद वितरण के बाद दो बजे से चार बजे तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सांथ ही रात्रि 8 बजे मेला ग्राउंड मे प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी द्वारा मां नर्मदा एवं भगवान शिव के महात्म्य से जुड़े आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
पुरुस्कार वितरण के साथ होगा समापन।मां नर्मदा महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन का समापन 05 फरवरी को किया जाएगा इस दिन योगाभ्यास आउटडोर एडवेंचर्स गेमों के अलावा ट्रैकिंग और कैंपेनिंग के आयोजन पूर्व दिनों की भांति निर्धारित समय और स्थान पर किया जाएगा। दोपहर दो बजे से रामघाट मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। शाम चार बजे से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली, कविता गायन एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन शाम छह बजे तक किया जाएगा। रात्रि साढ़े आठ बजे से स्थानीय लोककला मंच प्रस्तुति सांस्कृतिक संध्या उपरांत पुरुस्कार वितरण के साथ मां नर्मदा महोत्सव का समापन किया जायेगा