टपाल घाटी में महादेव का जलाभिषेक: कावड़ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा……
1 min read
उद्घोष समय न्यूज इंदौर ✍️
टपाल घाटी में सोमवार को सावन सेवा शिविर में भक्ति-सेवा के संगम ने मोह लिया। ग्राम माचला, मोरोद, बिचोली मर्दाना, बिचोली हैप्सी, विजय नगर (इंदौर), उज्जैन, सांवेर और तलावली चांदा सहित कई क्षेत्रों से आए कांवड़ धारकों ने ओंकारेश्वर से जल भरकर शिव का अभिषेक किया।
शिविर परिसर में विशेष स्वागत समारोह में विधायक मधु वर्मा, पार्षद प्रियंका चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण चावड़ा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, भाजपा नेता हरीश विजयवर्गीय, सरपंच संदीप विजोरिया, बल्लू बरोड़, गणपतसिंह गौड़, कमलेश कनासिया, डॉ. उमेश वर्मा उपस्थित रहे।
भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की गई, तिलक लगाकर, माला पहनाकर और नारियल भेंटकर स्वागत किया गया। वक्ताओं ने शिविर की सराहना कर इसे भक्ति की सच्ची साधना बताया।
स्वास्थ्य शिविर बना सहारा
मेडिकल कैंप में 300 से अधिक भक्तों की जांच कर कई को प्राथमिक उपचार और दवा दी गई। खासकर गर्मी और थकान से परेशान कांवड़ियों को पानी की बोतलें, ओआरएस और नींबू पानी वितरित किया गया।
शाम को स्थानीय विद्यालयों के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या में “बोल बम बोल बम, जयकारा भोलेनाथ का जैसे गीतों ने समां बांध दिया। श्रद्धालु झूमते-गाते नजर आए।
अगले सप्ताह विशेष कार्यक्रम
सेवा शिविर के संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया आने वाले सप्ताह में अखंड रामधुन, रुद्राभिषेक, नारी कांवड़ स्वागत दिवस और भंडारा होगा। संजय अग्रवाल द्वारा संचालित शिविर आस्था, सेवा और सामाजिक समरसता का जीवंत केंद्र बन चुका है।
इंदौर से विशाल मंडलोई की खास रिपोर्ट
About The Author
















