Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 14, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

सरकार का यह बजट समावेशी एवं जन आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट

1 min read
Spread the love

संभाग ब्यूरो दुर्गा गुप्ता

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार का यह बजट भारतरत्न छत्तीसगढ़ निर्माता स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित है, सरकार “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मना रही है।
पिछले वर्ष का बजट GYAN (गरीब,युवा, अन्नदाता, नारी) पर केंद्रित था, इस वर्ष का बजट ‘ GYAN’ के लिए GATI के माध्यम से आगे बढ़ाना है ताकि राज्य को तेज गति से विकास हो सके।
छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट समावेशी एवं पूर्ण बजट है इस बजट में छत्तीसगढ़ के जनजातीय वर्ग, किसानों, युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग, दुकानदारों, उद्यमियों और स्टार्टअप के लिए ध्यान में रखते हुए बनाया गया। इस बजट मे प्रधानमंत्री आवास के लिए, स्वास्थ्य के लिए, नई सड़कों, नए  शैक्षणिक संस्थान के लिए, खेल के लिए, जल आवर्धन एवं  विभिन्न क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बहुत अच्छा समावेश किया गया है, जिसका फायदा छत्तीसगढ़ के सभी जनता को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा। निश्चित ही यह बजट छत्तीसगढ़ की जनता का बजट है जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट है , उसके लिए मैं छत्तीसगढ़  सरकार के मुखिया श्री विष्णु देवसाय जी एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जयसवाल जी को बधाई और धन्यवाद देता हूं।
कृषक उन्नति योजना 10000 करोड़
– PMAVAS 8500 करोड़
– मुख्यमंत्री खाद्यान्न के लिए 4500 करोड़
– महतारी वंदन 5500करोड़
– किसानों को 5HP पंप हेतु बिजली आपूर्ति के लिए 3500 करोड़
– आयुष्मान भारत के लिए 1500करोड़
– शहरी आवास हेतु 875 करोड़
– जल आवर्धन हेतु 3800 करोड़, 700 करोड़ सिंचाई
– मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास के लिए 200 करोड़
– 17 में नालंदा परिसर पुस्तकालय की स्थापना
– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 845 करोड़
– घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी हेतु 1000 करोड रुपए
– खेल और युवाओं के लिए लगभग 300 करोड रुपए राशि की राशि स्वीकृत की गई


आनंद ताम्रकार
अध्यक्ष,SMDC आत्मानंद विद्यालय मनेंद्रगढ़
जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा (MCB)

About The Author


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!