चित्रकूट में श्रद्धालुओं से वसूली के बहुत हैं नायाब तरीके, एक तरीका ये भी👇आखिर अवैध वसूली पर प्रशासन की नजर क्यों नही
1 min read

चित्रकूट – महाकुंभ मेले में भीड़ को कंट्रोल करने एवं वाहनों का जाम हटवाने में जहां जिला प्रशासन चित्रकूट द्वारा जगह जगह पुलिस बल लगाया गया है तो वहीं वसूलीबाजों ने भी बाहरी श्रद्धालुओं से मनमानी अवैध वसूली के नायब तरीके अपना रखे हैं जिनमे से एक ये भी है…
हनुमानधारा से कर्वी रोड में एमपी बार्डर के पास बने यूपी के गेट में कुछ वसूलीबाज वाहनों को रोककर रिफ्लेक्टर्स स्टिकर लगा रहे हैं, जहां ब्रजेश सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से 50 रुपए का स्टिकर कार/जीप, आटो ई रिक्शा में लगाने और भारी वाहन ट्रक/ गुड्स कैरियर में 100 रुपए का स्टिकर लगाने की अनुमति ले रखी है,

लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा करीब आधा दर्जन युवकों को लगाकर प्रयागराज जाने आने वाले वाहनों से कार/जीप से 50 रुपए की जगह 200 रुपए की फर्जी रसीदें पकड़ाकर यात्रियों से अवैध वसूली कराई जा रही है, वाहनों को रोकने से जाम भी लग रहा है, किंतु श्रद्धालुओं से हो रही अवैध वसूली पर न कोई लगाम लगाने वाला है, और वसूलीबाज पुलिस कप्तान से परमीशन की आड़ में निर्धारित दर से 4 गुना अवैध वसूली कर रहे हैं, अब सवाल ये उठता है कि जहां एक ओर जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की पहल की जा रही है तो वहीं ऐसे तमाम वसूलीबाज शासन की मंशा पर पानी फेरने में तुले हुए हैं।