विंध्य के नन्हे कलाकार ने दिलाई मैहर जिले को फिल्म जगत मे पहचान
1 min read
मैहर जिले के रामनगर तहसील के निवासी सोनारी का कार्य करने वाले अर्जुन सोनी के बेटे पीयूष सोनी का फिल्मो मे रूचि ने एक नई मुकाम हासिल किया, फिल्म “साले आशिक” जो 1 फ़रवरी को सोनी मैक्स मे रात 8 बजे रिलीज होने वाली हैं, जिसमे पीयूष का अभिनय देखने को मिलेगा। जो विंध्य के लिए छोटे कलाकार के रूप मे पहचान बनाएगा। इस उपालब्धि से सम्पूर्ण विंध्य क्षेत्र के लोगो मे फिल्म को लेकर काफ़ी रूचि देखी जा रही हैं, लोगो का कहना है कि फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डेय के साथ पीयूष की अभिनय जोड़ी काफ़ी रोचक होंगी।