विद्यालय के पारितोषक में हुआ और इज़ाफ़ा
1 min read
अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवम् बचपन प्ले स्कूल ने जीते कई अवॉर्ड ।
ज्ञात हो कि विगत दिनों दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत के 120 विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा के साथ अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल करही को *डायनमिक स्कूल* अवॉर्ड भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल के हाथों प्रदान किया गया साथ ही बचपन प्ले स्कूल ( 1200 + ) को सोशल मीडिया स्टार अवॉर्ड , स्टेलर स्कूल अवॉर्ड ,स्टार काउंसलर अवार्ड सानिया नेहवाल के द्वारा दिया गया जिसमें मैनजमेंट हेड डॉ हिमानी सिंह, ब्रांच हेड पूजा रूसिया , कीर्ति टंडन ने सहभागिता दी ।
इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता कर पारितोषक पाना समस्त विद्यालय परिवार एवम् बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होता है ,विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी , डायरेक्टर शाश्वत पुरी, अकेडमिक डायरेक्टर सनातन अग्रवाल, सुजाता साबू , रेणु वर्मा तथा विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया ।