क्रिटिकल मिनरल्स पर आयोजित सेमिनार में डॉ. जी.के.प्रधान।
सतना। 26 मार्च। सिंगापुर स्थित स्पायर संस्था द्वारा दिल्ली में 24-25 मार्च को क्रिटिकल मिनरल्स पर अयोजित सेमिनार में एकेएस विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी.के. प्रधान ने सहभागिता दर्ज कराई।उन्होंने बताया कि ड्रोन,केड स्क्रीन, स्मार्ट फोन, स्मार्ट घड़ी और इलेक्ट्रिक बैटरी संचालित वाहन में क्रिटिकल मिनरल्स की बड़ी भूमिका है। क्रिटिकल मिनरल्स में लिथियम प्रमुख है और इसके साथ बहुत सारे मिनरल है। कॉन्फ्रेंस में भारत की क्रिटिकल मिनरल के क्षेत्र में वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई।डॉ. प्रधान ने समुद्र बालू में मिलने वाले खनिज पर लेख प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय प्रबंधन में उनकी सहभागिता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्ति की।