संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या की आशंका गहराई
1 min read
दूसरी पत्नी सामान सहित लापता, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
✍️ संवाददाता शाहनवाज़ खान, जिला ब्यूरो रायगढ़, उद्घोष समय

धरमजयगढ़/01 सितम्बर 2025।
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चुनचुनीडांड गाँव में उस समय सनसनी फैल गई जब गाँव निवासी गेंद सिंह चौहान के बड़े भाई का शव संदिग्ध परिस्थिति में उनके कमरे से बरामद हुआ। घटना से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया।

सुबह सबसे पहले मृतक की माँ ने शव देखा और शोर मचाया। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर संदेहास्पद निशान थे। नाक से खून बह रहा था, गले पर काले धब्बे दिखाई दे रहे थे और हाथ-पाँव व गर्दन मुड़ी हुई अवस्था में पाई गई।
घटना के समय मृतक की पारिवारिक स्थिति भी उलझी हुई थी। मृतक की पहली पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी, जबकि दूसरी पत्नी घटना वाली रात उसके साथ थी। मगर सुबह होते ही वह कपड़े व सामान लेकर अचानक लापता हो गई। मृतक के बच्चे उस रात अपने चाचा गेंद सिंह चौहान के यहाँ सोए हुए थे।
परिजनों ने परिस्थितियों के आधार पर युवक की हत्या की आशंका जताई और धरमजयगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आईपीसी की धारा 302 संदेह के आधार पर जांच में शामिल की जा सकती है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जाँच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दूसरी पत्नी की तलाश में विशेष टीम गठित की है। आसपास के इलाकों में भी उसकी तलाश जारी है।
गाँव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि संदिग्ध हालात और पत्नी के अचानक गायब हो जाने से हत्या की आशंका और गहरी हो रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।
About The Author
















