बड़ी खबर – सतना जिले के चित्रकूट थाना इलाके के भरत घाट में मंगलवार की देर रात लगभग 2.30 बजे 2 नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में चोरी का प्रयास किया। बदमाश जैसे ही घर में घुसे, आहट मिलने से सो रही गुड़िया पांडेय 45 वर्ष की नींद खुल गई। हल्ला करने पर बदमाश महिला के सिर पर डंडे से हमला कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही टीआई डी आर शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल महिला को नजदीकी जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया महिला के माथे में मामूली चोट आई है। टीआई डी आर शर्मा ने बताया कि पीड़िता अपनी बेटी एवं बेटे के साथ घर पर सो रही थी। बेटी बाथरूम के लिए गई तो बदमाशों को देख शोर मचाई। इस पर उसकी मां दौड़ कर बदमाशों के नजदीक पहुंची तो उस पर डंडे से हमला कर बदमाश भाग गए। पुलिस फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों का सुराग तलाश रही है।