ऐतिहासिक भव्य आयोजन के लिए हिंदू पर्व समन्वय समिति ने जताया आभार।
1 min read
सतना।
हिंदू पर्व समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित 21वें वर्ष की श्रीराम नवमी शोभायात्रा के सफल भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन की सम्पन्नता के लिए समिति के अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी संयोजक कमलजीत सिंह सेठी जितेंद्र जैन सह संयोजक हरिओम गुप्ता विपिन सिंह ने समस्त समाज पदाधिकारियों जाति बिरादरी प्रमुख सामाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रति आभार प्रेषित किया है। समिति ने आयोजन के निर्विघ्न संपन्नता के लिए बनी विभिन्न प्रकार की समितियों जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन यातायात चिकित्सा व विद्युत विभाग नगर निगम सहित समस्त विभागीय अधिकारियों तथा मीडिया तथा प्रसार संस्थानों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है। अब तक के सबसे विराट आयोजन में जिले भर से रामभक्तों के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग पहुँचे।इन सबकी व्यवस्था एवं स्वागत सत्कार में स्थानीय समाजसेवियों शोभायात्रा मार्ग के व्यापारियों व नागरिकों ने आत्मीयतापूर्वक सहयोग किया। आयोजन समिति ने सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है।समिति के उत्तम बनर्जी ने कहा कि समाज में समरसता व सद्भाव का यह वातावरण निश्चित ही समृद्ध सबल समाज का निर्माण करेगा।