31 मार्च तक संचालित होगा निरोगी काया अभियान
1 min read

अनूपपुर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा के द्वारा बताया गया कि जिले में 20 फरवरी से 31 मार्च तक निरोगी काया अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जा रहे हैं। अभियान में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर और गैर संचारी रोगों की निःशुल्क जांच की जायेगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य शुगर व ब्लड प्रेशर और अन्य गैर संचारी रोगों की समय पर पहचान और निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करना है। यह बीमारियां प्रारंभिक अवस्था में बिना लक्षणों के होती है, लेकिन आने वाले समय में हृदय रोग, लकवा, किडनी व लीवर की बीमारियों का कारण बन सकती है। रोगों की शीघ्र पहचान हेतु अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जनसमुदाय को रोगों की रोकथाम, संतुलित आहार,नियमित व्यायाम और नशे से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।