September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

“दास्तान ए सिनेमा” कार्यक्रम का आगाज़ आज सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल भरहुत नगर सतना में किया गया।

1 min read
Spread the love

आकार वेलफेयर सोसाईटी द्वारा भारत के महान फिल्म निर्देशक लेखक, चित्रकार और संगीतकार सत्यजीत रे पर केंद्रित “दास्तान ए सिनेमा” कार्यक्रम का आगाज़ आज सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल भरहुत नगर सतना में किया गया। जिसमें कला, साहित्य एवं सिनेमा जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्तित्व शामिल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सत्यजीत रे की बनाई शॉर्ट फिल्म “टू” का प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में देश के वरिष्ठ फिल्म समीक्षक कला प्रेमी एवं साहित्यकार प्रहलाद अग्रवाल जी ने फिल्म “टू” पर विचार रखते हुए कहा कि “जीतकर भी कैसे हारा हुआ महसूस किया जाता है यह फिल्म की कहानी है। साथ ही उन्होंने रे की अनेक फिल्मों तथा उनके निर्माण, कला एवं सांस्कृतिक पक्ष आदि विषयों पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ साहित्यकार, कला प्रेमी एवं चिंतक डॉक्टर प्रभाशंकर जी ने कहा कि सत्यजीत रे बोध से अबोध के ट्रांजिशन के निर्देशक रहे है, जिन्होंने काव्यगत संदर्भ में संवेदना की सफल अभिव्यक्ति की है।

इसके पश्चात आकार वेलफेयर सोसाइटी ने सिनेमा जगत में अपने हुनर का जौहर दिखा रहे शहर की पांच विभूतियों का सम्मान किया। जिसमें मशहूर फिल्म एवं टीवी एक्टर रजनीश खुल्लर, जोरम, मिर्जापुर, कालापानी तथा हॉलीवुड फिल्म Mosquito in the ear में अपने काम से अमिट छाप छोड़ने वाले धनीराम प्रजापति, VFX आर्टिस्ट विकास जायसवाल, फ़िल्म “मामा की लाडो” की अभिनेत्री अंजली पयासी तथा मशहूर निर्माता एवं निर्देशक हरि नारायण चौरसिया जी शामिल थे। इसी क्रम में हरि नारायण चौरसिया जी द्वारा निर्मित फिल्म सिहरन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

इसी कड़ी में सत्यजीत रे पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही युवा फिल्म निर्देशक यशोवर्धन मिश्र जी की ख्यातिलब्ध शार्ट फिल्म “मंडी” का भी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में आकार वेलफेयर सोसाइटी की मार्गदर्शिका एवं संयोजिका एवं देश की वरिष्ठ लेखिका वंदना अवस्थी दुबे जी,  सिनेमा एवं  रंगमंच जगत के वरिष्ठ कलाकार जितेंद्र दीक्षित, कैलाश पयासी, अरुण कुमार मिश्र, संजय मिश्रा , श्रीराम मिश्र, आकार कुशवाहा, सागर सेन, राहुल चौरसिया, शुभम जैन, सत्यम ठाकुर, अनुराग श्रीवास्तव, विक्रमेंद्र सिंह, राजधर मिश्र, आभा चौरसिया, आदिती मिश्र, रूपाली कृष्णानी, अमितेश सेन समेत आदि शामिल रहे।

इस कार्यक्रम का संयोजन शुभम बारी द्वारा किया गया। तथा संचालन मयंक अग्निहोत्री ने किया। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों एवं विद्यालय प्रबंधन का आभार प्रदर्शन करते हुए आकार वेलफेयर सोसाइटी अनामिका सिंह परिहार ने कहा कि हमारी संस्था का यह विजन है, सोच है कि हम अच्छे सिनेमा का प्रदर्शन शहर के कोने – कोने में कर सकें। अच्छे सिनेमा से हमारा तात्पर्य ऐसी फिल्मस से है। जिससे मानवीय मूल्यों, संवेदनाओं, संस्कृतियों तथा जड़ों से जुड़ी कहानिया जिनका प्रदर्शन किया जा सके। जिससे शहर की जनता जो कि अक्सर कमर्शियल सिनेमा तक ही महदूद रहती है, वे भी इसका आनंद कर सकें। इस हेतु हमारा प्रयास झुग्गी बस्ती से लेकर चौराहों, पार्कों तथा स्थानीय स्तर पर फिल्म्स के प्रदर्शन का है। जिसकी शुरुआत आज इस विद्यालय से की जा रही है।  इस हेतु आप सभी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। आप सभी हमें गाइड करे कि कैसे हम सिनेमा का वृहद स्तर पर प्रदर्शन कर इसे शहर के कोने-कोने तक ले जा सकें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp