मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा निकाय की सफाई व्यवस्था व निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया
1 min read

जैतवारा , श्रीमती निधि राजपूत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद जैतवारा द्वारा आज दिनांक को नगर की सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी नगर के सभी नाले नालियों को वर्षा ऋतु के पूर्व विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर साफ सफाई के निर्देश दिए गए तथा चिल्ला में नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमणकारियों को उक्त अतिक्रमण तत्काल हटा लेने को बोला गया तथा नगर के जर्जर भवनों का निरीक्षण किया गया वार्ड क्रमांक 1 अमिलपुर के नागरिकों द्वारा पानी के समस्या बताई गई जिसका तत्काल मौके पर जलकल प्रभारी को निर्देशित कर समस्या का निराकरण कराया गया इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 1-2 में निर्माणाधीन नली व वार्ड क्रमांक 5 में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण भी किया गया एवं शहर के मेन रास्ते स्टेशन चौराहे खुटहा रोड में लगने वाले जाम से निजात हेतु नाली के ऊपर जिन दुकानदारों द्वारा अपना अपना सामन रख लिया गया था उनको तत्काल नाली के ऊपर से अपनी अपनी दुकान का सामन हटाने की समझाइश दी गई उक्त भ्रमण के दौरान निकाय की अध्यक्ष श्रीमती रेनू देवी , मुख्य नगर पालिका अधिकारी निधि राजपूत, कर्मचारी स्वच्छता नोडल लवलेश शर्मा, आनंद द्विवेदी, पीयूष त्रिपाठी, धर्मेंद्र अहिरवार,रविराज सिंह, प्रभात मिश्रा रमेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे
About The Author
















