मुख्यमंत्री ने जिलेवार खाद-बीज उपलब्धता एवं अतिवृष्टि की तैयारियों की समीक्षा की
1 min read

सिवनी/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके लिए सभी उर्वरक वितरण केंद्रों पर सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए टोकन व्यवस्था लागू की जाए, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों को पूर्व तैयारियां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हुई फसल नुकसानी, जनहानि अथवा पशुहानि के घटनाओं से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत राशि का वितरण किया जाए। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत सर्वे कराकर राहत कार्य प्रारंभ किए जाएँ।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगामी दिवसों में फसल कटाई उपरान्त नरवाई जलाने की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अभी से किसानों को समझाइश दी जाए। किसानों को सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर जैसे आधुनिक उपकरणों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भूमि की उर्वरक क्षमता बनी रहे और खेतों में अगली फसल की तैयारी आसानी से हो सके।
उन्होंने कृषि, सहकारिता एवं मार्कफेड से जुड़े विभागों को किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, कृषि विभाग, सहकारिता, मार्कफेड सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उद्घोष समय न्यूज
जिला ब्यूरो कैलाश लाहोरी
About The Author
















