विद्युत उपभोक्ताओं की बकाया राशि बनी, विभाग के जी का जंजाल, गांव अँधेरे मे
1 min read
सतना जिले के नागौद तहसील अंतर्गत सिंगपुर डीसी अंतर्गत हड़वार गांव के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा, जिससे 200 के.व्ही. ट्रांसफार्मर से संबंधित 108 न. उपभोक्ताओं के मध्य विद्युत बकाया राशि 3 लाख 42 हजार रूपए का भुगतान होना शेष है। जिसके कारण विद्युत कम्पनी नियमानुसार विद्युत बकाया राशि का भुगतान होने के उपरांत ही ट्रांसफार्मर बदला जा सकेगा।