जिला प्रशासन द्वारा चयनित नवीन स्थल पर बने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय ज्ञापन सौपा गया
1 min read


अनूपपुर । भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पंचायत के सरपंच,पंच एवं नागरिक गण कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौपा हैं।जिसमें मांग की गई है कि जिला प्रशासन द्वारा चयनित नगर पालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 1 में नवीन स्थल पर ही तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निर्माण कराया जाए।
ज्ञापन में लेख किया गया है कि जिला प्रशासन अनूपपुर के द्वारा नवीन तहसील कार्यालय भवन एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन के लिए अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 01 के आराजी खसरा नम्बर 7/1/1/1 रकवा 2.069 हे. के अंश भाग रकवा 0.800 हे. भूमि का चयन किया गया है।जिसका अनापत्ति प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद अनूपपुर से लिया गया है।इस निर्णय का हम लोग स्वागत करते है।नवीन तहसील भवन तयसुदा स्थान पर बनाया जाता है तो क्षेत्र के लोगों एवं किसानों को जिला कलेक्ट्रेट एवं तहसील पास होने से आने जाने का समय बचेगा एवं सुविधा जनक रहेगा।
उन्होंने कलेक्टर अनूपपुर से मांग की है कि नवीन तहसील कार्यालय भवन,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन वार्ड क्र.01 में जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्थल में ही बनाया जाए।


About The Author
















