एकेएस विश्वविद्यालय के खनन विभाग द्वारा शारदा हाईवाल एक्सटेंशन परियोजना का तकनीकी निरीक्षण।
1 min read
सतना। रविवार। दिनांक 28 जून 2025। एकेएस विश्वविद्यालय के खनन विभाग द्वारा शारदा हाईवाल एक्सटेंशन परियोजना का तकनीकी निरीक्षण किया गया। तकनीकी विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के खनन विभाग की वरिष्ठ शैक्षणिक टीम ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की प्रतिष्ठित शारदा हाईवाल एक्सटेंशन परियोजना का तकनीकी दौरा किया। यह परियोजना भारत की प्रमुख खदान परियोजनाओं में से एक है, जो सुरक्षा और तकनीकी प्रगति के लिए विशेष रूप से जानी जाती है। निरीक्षण दल का नेतृत्व विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. जी.के.प्रधान ने किया। उनके साथ खनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.बी.के.मिश्रा एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.पी.सी. तिवारी उपस्थित रहे। टीम ने स्थल भ्रमण के दौरान कोयले की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों, तथा खनन में प्रयुक्त नवीनतम तकनीकों का गहन अध्ययन एवं मूल्यांकन किया। विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि हर वर्ष खनन विभाग के छात्र-छात्राएँ इसी परियोजना स्थल पर शैक्षणिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, जिससे उन्हें प्रायोगिक ज्ञान, सुरक्षा उपायों, एवं औद्योगिक नवाचारों की प्रत्यक्ष जानकारी मिलती है। यह तकनीकी भ्रमण शैक्षणिक एवं औद्योगिक सहभागिता को मजबूत बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय ने इस सहयोग के लिए एसईसीएल प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के तकनीकी सहयोग की आशा जताई।
About The Author
















